पाॅश कॉलोनी में जमा था जुए का फड़ : NSUI नेता सहित पकड़े गए 14 कारोबारी, 10 लाख से ज्यादा नगदी और 19 मोबाइल जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पाॅश कॉलोनी में मंगलवार को जुए के अड्डे का भांडा फूटा। पुलिस ने बीती रात छापा मारकर 15 जुआरियों को पकड़ा। इसमें NSUI का नेता और 14 कारोबारी शामिल है। साथ ही जुआरियों के पास से 10 लाख से ज्यादा कैश और मोबाइल भी बरामद किया गया है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के मारुति लाइफ स्टाइल रेसिडेंशियल एरिया का है। पुलिस को वहां जुए का बड़ा दांव लगने की शिकायत काफी समय से मिल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार कल भी पुलिस को कोटा के एक पॉश इलाके में जुआ-सट्टा पर लगाम कसने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने फौरन थाने से एक टीम रवाना हुई। यहां एक क्लब के एक कमरे में सभी जुआरी ताश की पत्तियों के बीच लाखों का दांव लगा रहे थे। अचानक पहुंची पुलिस को देखकर सभी हड़बड़ा गए। तुरंत पुलिस ने सभी के मोबाइल और कैश वगैरह जब्त किए और सभी जुआरियों को थाने ले आए। पुलिस ने जुआरियों के पास से एक दो नहीं बल्कि 10 लाख 20 हजार रुपए कैश और 19 मोबाइल जब्त किए। पकड़े गए 15 जुआरियों में NSUI नेता मेहताब हुसैन सहित किराना, कपड़ा और शेयर ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारी हैं। इनमें सुनील जैन, सौरभ जैन, नितेश कुमार, संजय महेश्वरी, राजकुमार पोड, पप्पू साहू, छोटू सागर, राम गुप्ता, भुवन महानंद, सचिन जैन, मन्ना लाल विश्वकर्मा, राजेन्द्र बागड़े, योगेश अग्रवाल और संतोष शुक्ला शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS