VIDEO: ब्रेकिंग न्यूज- मोहल्ले में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से मचा हाहाकार, वार्डवासियों ने पार्षद को घेरा

बिलासपुर। बिलासपुर में डायरिया फैलने के बाद लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर वार्डवासी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वार्ड में डायरिया फैलने के बाद निगम ने पानी सप्लाई पाइप लाइन काटी थी।
दरअसल, तालापारा में डायरिया के मामले बढ़ते देखकर फैलने के बाद वार्ड में डायरिया और कही न फैले इसके लिए निगम ने वार्ड में डायरिया फैलने के बाद निगम ने काटी थी पानी सप्लाई पाइप लाइन काटी थी। और उन्हें टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है जो की उनके दिनभर के काम काज के लिए पूरा नहीं पड़ता है इसी बात से परेशान तालापारा रहवासियों ने फिर से पाइप लाइन चालू करने की मांग कर रहे है। और इसका विरोध करने बड़ी सख्यां में सड़कों पर धरना प्रदर्शन भी कर रहे है। वही तालापारा वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद रामा बघेल को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और जमकर अपनी भड़ास निकाली है।
स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। वही मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने बताया की जो पानी उन्हें टैंकर से भेजा जाता है वो न वो पीने के लिए पूरा होता न निस्तारी के लिए जिसको लेकर हमे समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही करीब पिछले 15 दिनों से वार्ड में पानी भेजा जा रहा है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS