CG News: शव दफ़नाने को लेकर मचा बवाल... ग्रामीण बोले मूल धर्म में वापसी नहीं तो नहीं देंगे शव के लिए जमीन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले एक बार फिर धर्मांतरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को धर्मांतरित महिला की मौत के बाद उसके शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है। जिसके बाद दरभा थाना इलाके के कड़मा गांव में लोगों में तनातनी का माहौल बना हुआ है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव वालों का कहना है कि, मृत महिला का परिवार ईसाई धर्म को मानता था, इसलिए हम गांव में उसके शव को दफनाने नहीं देंगे। यदि मृत महिला का परिवार मूल धर्म में लौटता है तो तभी हम उसके शव को गांव में दफनाने के लिए जमीन देंगे। उसके बाद उसके अंतिम संस्कार के कर्यक्रमों में गांव के लोग भी शामिल होंगे। इसकी जानकरी जैसे ही पुलिस को मिली तो हालात को कंट्रोल करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती प्रशाशन द्वारा कर दी गई है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदलपुर जिले के बड़े कड़मा पंचायत के धुमागुड़मा पारा की रहने वाली महिला बुधरी की गंभीर बीमारी की वजह से 12 सितंबर की शाम को उसकी मौत हो गई थी। बुधवार 13 सितंबर की सुबह परिवार के सदस्य गांव में ही उसके शव को दफनाने वाले थे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली। जिसको लेकर बुधवार सुबह गांव के लोग मृत महिला के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और उसके शव को गांव में दफ़नाने से मना कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों और परिवार के बीच जमकर बवाल शुरू हो गया.
ग्रामीणों और परिवार में हुआ विवाद
महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव दफनाने के लिए गांव में जमीन देने से मना कर दिया था। जिसको लेकर धर्मांतरित परिवार के सदस्यों और गांव वालों के बीच जमकर बवाल भी हुआ है। बताया जा रहा है कि, दफ़नाने की बात को लेकर कुछ लोगों के बीच झड़प की भी स्थिति बन गयी थी। फिलहाल अभी इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर तत्काल SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर समेत दरभा , परपा और कोडेनार इन तीनों थाना के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को किसी तरह से कंट्रोल में कर रखा है। वहीं पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों पक्षों के लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं। जब तक मामला शांत नहीं हो जाता तब तक बाहरी लोगों को भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है।
जब मूल धर्म में वापिस लौटेंगे तभी शव दफनाने के लिए जमीन देंगे- उपसरपंच
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब गांव के उपसरपंच महेंद्र सिंह ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, धर्मांतरित परिवार के सदस्यों से हमारी बातचीत हुई है, 2 परिवारों मूल धर्म में लौटने के तैयार हैं। ये दोनों परिवार जब मूल धर्म में वापिस लौटेंगे तभी मृत महिला के शव को दफनाने के लिए गांव में जमीन देंगे। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच अभी बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि, इस गांव की जनसंख्या करीब 900 की है। कुछ समय पहले गांव के तक़रीबन 10 से 12 परिवारों ने ईसाई धर्म को अपना लिया था।
स्थिति कंट्रोल में है-अधिकारी
मामले को लेकर दरभा तहसीलदार चित्रसेन साहू ने बातचीत में कहा कि, गांव वालों से बातचीत चालू है, सभी की सहमति के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर ने कहा कि, जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली तो तत्काल हम मौके पर पहुंचे। अभी मामला शांत है और स्थिति हमारी कंट्रोल में है, पुरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS