जेल की बाउंड्री वाल पर नहीं था करंट, 50 फीट की ऊंची दीवार फांदकर फिल्मी स्टाइल में भागे 5 बंदी

महासमुंद. जिला जेल की चार दिवारी में कैदियों को फरार होने से रोकने के लिए लगाए करंट युक्त तारों में करंट नहीं होने का फायदा उठाते हुए गुरुवार को यहां निरुद्ध 5 बंदी फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दोपहर 3-4 बजे के बीच तकरीबन 50 फीट की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। कैदियों के फरार होने की यह घटना जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। लापरवाही के बाद जेल प्रबंधन द्वारा स्वयं बंदियों की तलाश शुरु कर दी गई। बाद जब सफलता हाथ नहीं लगी तक देर शाम 5 बजे पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तत्काल अलग-अलग दिशाओं में टीम बनाकर फरार बंदियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिया। वहीं आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बंदियों को तार में करंट नहीं होने की जानकारी थी और गमछों को जोड़कर बनाई गई रस्सी और लोहे के एस हुक को फंसाकर भागने में सफल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जेल के बाहर की ओर कूदने के दौरान एक बंदी घायल भी हुआ है। फिलहाल पुलिस फरार बंदियों की तलाश में जुट गई है।
ये बंदी हुए हैं फरार
धारा 397, 341, 25, 27 के तहत 18जुलाई 2019 को जेल निरुद्ध धनसाय पिता शोभाराम उम्र 32 वर्ष जाति- गाड़ा साकिन- अरंड, थाना पिथौरा, जिला-महासमुंद, 18/07/2019 को जेल निरुद्ध डमरुधर पिता बजारु उम्र 24 साल जाति- गाड़ा निवासी बारिकपाली थाना-सांकरा, 18जुलाई2019 को जेल निरुद्ध राहुल पिता केदार उम्र 22 वर्ष जाति-ब्राह्मण साकिन- करंडा, थाना करंडा, जिला गाजीपुर (उप्र), धारा धारा 363, 366, 376 भादवि के तहत 05अगस्त 2021 को जेल दाखिल दौलत पिता मनोज उम्र 23 वर्ष जाति गोंड साकिन- कोसरंगी थाना खल्लारी जिला-महासमुंद एवं धारा 20 ख एनडीपीएस के तहत 02जून 2019 को जेल दाखिल करन पिता आशाराम उम्र 21 वर्ष जाति-सतनामी साकिन-अरेकेल थाना-बसना, जिला-महासमुंद के फरार होने की जानकारी मिली है।
गार्ड को चकमा देकर भागे बंदी
जेल में बंद बंदियों पर नजर रखने के लिए बैरक के पास से जिस गार्ड की ड्यूटी लगाई थी, उसको चकमा देकर बंदी बैरक से बाहर निकले और पीछे की दीवार के पास पहुंचे और फिल्मी स्टाइल में दीवार पर कपड़े से बनाई हुई रस्सी फांदकर निकल भागे। यह पूरी घटना जेल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS