राजधानी में हुड़दंग पड़ेगी भारी- बीच सड़क कार खड़ी कर डांस करते 4 शराबी बदमाश गिरफ्तार

राजधानी में हुड़दंग पड़ेगी भारी- बीच सड़क कार खड़ी कर डांस करते 4 शराबी बदमाश गिरफ्तार
X
शराब के नशे में राजधानी की व्यस्ततम सड़क पर उत्पात मचाते चार शराबी बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। अपने अधिकारिक ट्वीटर पर पुलिस ने इन बदमाशों की तस्वीर जरी कर टैग किया ऐसा हुड़दंग भारी पड़ेगा। पढ़िए पूरी ख़बर।

रायपुर। शराबियों के उत्पात की ये घटना देवेंद्र नगर चौराहे पर चौराहे पर लगे पुलिस के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। शाम के वक्त जब ट्राफिक का दबाव जोरों पर होता है ये शराबी चौराहे के सिग्नल पर गाड़ी रोककर डांस कर रहे थे। एक दुसरे को गोद में उठा कर बोनट पर बैठना, और कार का म्यूजिक तेज आवाज़ में बजा कर कार के दरवाजे खोल कर डांस करना। ये सारी करतूत कैमरे में कैद होने के बाद मामले की शिकायत रायपुर की ट्रैफिक पुलिस के पास भी पहुंची जिसके बाद गुरुवार की शाम पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग करने वाले चारों युवकों "कुणाल कुमार जैन, प्रवीण कुशवाहा, आजाद खान, एडवर्ड निकोलस" को गिरफ्तार कर लिया।

चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि युवकों ने देंवेंद्र नगर चौक में बीच चौराहे कार से उतरकर मस्ती की। इसके बाद वो फाफाडीह की तरफ आगे बढ़े। वहां सिग्नल पर रुकने की बजाए तेज रफ्तार आगे बढ़ गए। फिर थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रोकी और डांस करने लगे। देखने में युवक नशे की हालत में लग रहे थे।

जब पुलिस की टीम इन्हें पकड़कर थाने लाई तो युवकों ने पुलिस ने अपनी करतूत के लिए माफी मांगी। पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि शराब के नशे में पार्टी का मूड हुआ तो सड़क पर हुल्लड़बाजी की। रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी ट्वीटर पर अपलोड करते हुए लिखा ऐसे हुड़दंग भारी पड़ेगी।



Tags

Next Story