अगले दो दिन राजधानी में होगी पानी की किल्लत : सफाई और मेंटेनेंस के लिए बंद रहेंगी 26 पानी टंकियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों को आज से 2 दिनो तक नल से पानी नहीं मिलेगा। पानी टंकियों के मेंटेनेंस और सफाई के काम की वजह से वॉटर सप्लाई 48 घंटे तक बंद कर दिया गया है। नगर निगम ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम रायपुर में 80 एमएलडी वॉटर फिल्टर प्लांट को 150 एमएलडी प्लांट से जोड़ने का काम किया जाना है। जिसके बाद रायपुरा और कुकुरबेड़ा की पानी टंकियों में राइजिंग मेन पाइप लाइन का इंटर कनेक्शन होगा। जिसकी वजह से 26 पानी टंकियों को 1 अगस्त से 3 अगस्त की शाम तक वॉटर सप्लाई बंद रखा जाएगा।
इन मोहल्लों में रहेगी पानी की सप्लाई बंद
26 पानी टंकियां जिनमें भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीरनगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी की टंकियां शामिल हैं। इन स्थान पर पानी की सप्लाई नहीं होगी।
इमरजेंसी में इन नंबरों पर फोन कर टैंकर मंगवा सकते हैं
जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी वहां टैंकरों से वॉटर सप्लाई का बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए जोन दफ्तर के अनुसार फोन नंबर जारी किए गए हैं।
जोन क्र.-1- 9826206414, 9669458372, जोन क्र.-2- 7970003229, 7987714791, जोन क्र.-3- 9926973174, 9669424062, जोन क्र.-4- 9926918382, 8085787591, जोन क्र.-5- 9425201179, 7587471726, जोन क्र.-6- 9302656349, 7879136449, जोन क्र.-7- 9926781512, 9301253511, जोन क्र.-8- 7415004870, 9669458372, जोन क्र.-9- 9425506358, 9179865353, जोन क्र.-10- 9893694793, 9644743221 घर- 9770121235, 07714270248
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS