CG News : कार में कैश लेकर जा रहे थे....रास्ते में उड़नदस्ता और पुलिस टीम ने पकड़ा, पढ़िए कहां और कितना पकड़ाया कैश

CG News : कार में कैश लेकर जा रहे थे....रास्ते में उड़नदस्ता और पुलिस टीम ने पकड़ा, पढ़िए कहां और कितना पकड़ाया कैश
X
वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम को क्रेटा कार से 2 लाख 62 हजार रूपये नगद मिले। कैश में संबंध में जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने कैश से सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पढ़िए पूरी खबर...

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में उड़नदस्ता टीम को मिली पहली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस चेकिंग के दौरान कार में 2 लाख 62 हजार रूपये नगद बरामद किया गया है. पुलिस ने वाहन मालिक को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टण्डन और की पुलिस ज्वॉइंट कार्यवाही में जिला मुख्यालय के करीब सकरी बायपास के पास पुलिस ने वाहन को चेकिंग के लिए रोका। वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम को क्रेटा कार से 2 लाख 62 हजार रूपये नगद मिले। कैश में संबंध में जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने कैश से सम्बंधित दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने कैश को सील कर वाहन मालिक को हिरासत में लिया है। आगामी विधानसभा के मद्देनजर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही जिसमे पुलिस को यह सफलता मिली है।

Tags

Next Story