Thief Arrested : इंजीनियर की नौकरी गई तो बन गया चोर, रेपिडो में काम करने के साथ चुराने लगा गाड़ियां

रायपुर। राजधानी पुलिस ( Rajdhani Police ) ने एक शातिर दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार (Thief Arrested )किया है, जिसके पास से चोरी की 40 गाड़ियां बरामद की गई हैं। आप को जानकार हैरानी होगी कि आरोपी युवक बीटेक की पढ़ाई कर पहले इंजीनियर (engineer ) की नौकरी किया करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद वह ऑफलाइन रेपिडो ( Rapido )में नौकरी कर लोगों को लाने ले जाने का काम करने लगा। इस काम के दौरान ही आरोपी को वाहन चोरी का जुनून सवार हो गया और इसके बाद वह पहले वाहन चोरी करता, फिर उसी वाहन से सवारी लाने व छोड़ने का काम करता। वाहन चुराने में आरोपी इतना ज्यादा माहिर हो गया कि कोई भी वाहन वह आसानी से चुरा लेता और जहां वाहन का पेट्रोल खत्म होता, उसे वहीं छोड़कर दूसरा वाहन चोरी कर लेता था।
Also Read -Beauty of waterfall : पर्यटकों को खींच रही बोतल धारा
पुलिस कंट्रोलरूम में चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, राजधानी में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश के तहत एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है।
इस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र ( Kotwali area )में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राहुल वर्मा निवासी खरोरा का होना बताया। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 40 दोपहिया वा बरामद किए, जिसे आरोपी ने चुराया था। जप्त गाड़ियों की कुल कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
इन थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए
वाहन आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने थाना आजाद चौक, सिविल लाइन, खम्हारडीह, कोतवाली, न्यू राजेन्द्र नगर, देवेंद्र नगर, सरस्वती नगर, पंडरी एवं जीआरपी से चोरी के वाहन बरामद किए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS