मोटरसाइकिल चलाने के शौक में नाबालिग बना चोर, 6 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने पकड़ा, लापरवाह बाइक चालकों को बनता निशाना

मोटरसाइकिल चलाने के शौक में नाबालिग बना चोर, 6 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने पकड़ा, लापरवाह बाइक चालकों को बनता निशाना
X
नाबालिग को मोटरसाइकिल चलाने का इतना शौक था कि उसने मोटरसाइकिलें ही चुरा ली। ऐसे लापरवाह चालकों की तलाश करता था। जो मोटरसाइकिल में चाबी लगी छोड़ देते थे। फिर मौका पाकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता था। पढ़िए पूरी खबर ...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के वाले नाबालिग को गिरफ्तार हैं। नाबालिग के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग को मोटरसाइकिल चलाने का इतना शौक था कि उसने मोटरसाइकिलें ही चुरा ली। आरोपी को गिरफ्तर कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

चाबी लगी गाड़ी छोड़कर जाने वालों की मोटरसाइकिल कर लेता था चोरी

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग की उम्र 15 साल है। वह शहर से सटे एक गांव का रहने वाला है। उसे मोटरसाइकिल पर घूमने का बेहद शौक है, जिसके लिए वह लापरवाह मोटरसाइकिल चालकों की तलाश करता था। कई लोग लापरवाही से मोटरसाइकिल खड़ी कर चाबी उसी में छोड़ देते हैं। नाबालिग इसी बात का फायदा उठाता था। जैसे ही मोटरसाइकिल में चाबी छोड़कर कोई शख्स जाता था। वैसे ही आरोपी उसे लेकर फरार हो जाता था।

लापरवाह वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए चोरी की घटना को देते था अंजाम

दरसअल, मोटरसाइकिल को खड़ी कर चाबी गाड़ी में ही छोड़ देने वालों को इस घटना से सबक लेने की जरूरत है। 15 साल के इस नाबालिग आरोपी को चोरी का आइडिया नहीं था। इसे मोटरसाइकिल की लॉक तोड़ने या बिना चाबी की मोटरसाइकिल चोरी करने का कोई अनुभव नहीं था। लेकिन मोटरसाइकिल चलाने के शौक में वह ऐसे लापरवाह चालकों की तलाश करता था। जो मोटरसाइकिल में चाबी लगी छोड़ देते थे। फिर मौका पाकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाता था।

चोरी की मोटरसाइकिल को दोस्तों को देता चलाने

पुलिस ने बताया कि,मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद नाबालिग मोटरसाइकिल में जब पेट्रोल खत्म हो जाता था तो वही मोटरसाइकिल को खड़ा कर देता था। फिर दूसरा मोटरसाइकिल चोरी कर लेता था। कांकेर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर धमतरी के बस स्टैंड में छोड़ कर आ गया है। ऐसे ही एक चोरी की मोटरसाइकिल को नदी किनारे छोड़ कर आ गया है। इसके अलावा अपने दोस्तों को मोटरसाइकिल चलाने के लिए दे देता था। चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट नाबालिग बालक निकाल लेता था। धमतरी पासिंग की कई गाड़ियां कांकेर में भी लावारिस हालत में बरामद किया गया है। नाबालिग बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

शहर के अलग-अलग इलाकों से नाबालिग ने की चोरी

बता दें कि, नाबालिग ने अब तक शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 बाइक चोरी की थी। उसने बैंक, मस्जिद चौक समेत अन्य जगहों से बाइक चुराई की थी। चोरी की सभी बाइक बरामद कर ली गई है। कागजी कार्रवाई के बाद बाइक उनके मालिकों को सौंप दी जाएगी।

Tags

Next Story