चोर दोस्त निकला कातिल : हत्या कर दलदल में फेंकी लाश, रिश्तेदार के घर छुपा बैठा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार...

चोर दोस्त निकला कातिल : हत्या कर दलदल में फेंकी लाश, रिश्तेदार के घर छुपा बैठा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार...
X
रूपेंद्र निर्मलकर 15 दिसंबर से लापता था। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस की जांच करने पर 17 दिसंबर को गांव के ही दलदल में बच्चे का शव मिला ... पढ़िए पूरी खबर ...

आरंग। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में 4 दिन पहले मिली 10 साल के बच्चे की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चे के शव को दलदल में फेंक दिया गया। उसकी हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका साथी ही निकला। दोनों मिलकर चोरी किया करते थे। इसी वजह से आरोपी को डर था कि बच्चे के कारण उसका नाम भी सामने आ सकता है मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, भानसोज में रहने वाला रूपेंद्र निर्मलकर 15 दिसंबर से लापता था। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस की जांच करने पर 17 दिसंबर को गांव के ही दलदल में बच्चे का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो मामले में हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस को जांच के बीच ही पता चला कि बच्चा आखिरी बार अपने साथी 21 साल दुर्गेश निर्मलकर के साथ देखा गया था। जांच के बाद पुलिस ने दुर्गेश के घर गई तो वह नहीं मिला था। लगातार तलाश करने के बाद उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर फोन की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी महासमुंद के खल्लारी इलाके में अपने रिश्तेदार ये यहां छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दोनों साथ में किया करते थे धान चोरी

आरोपी दुर्गेश ने बताया कि दोनों साथ में धान चोरी किया करते थे। चोरी करने के बाद ज्यादा हिस्सा मैं रखता था। बाकी का हिस्सा बच्चे को दिया करता था। धान देने के चक्कर में भी दोनों में विवाद होता था। वो मुझे गांववालों को सच्चाई बताने की धमकी दिया करता था। इस बात से मैं परेशान था। उसने बताया कि मेरे साथ देखकर रूपेंद्र के माता-पिता भी नाराज होते थे और मुझे डांटा करते थे। इस बीच रूपेंद्र गांव के ही एक घर में चोरी करने घुसा था। मगर धान चोरी करते वक्त उसे पकड़ लिया गया था। आरोपी ने बताया कि रूपेंद्र को चोरी करते गांव वालों ने पकड़ लिया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया था। इसके बाद रूपेंद्र ने मुझसे इस घटना के बारे में जानकारी दी तब मैंने अपनी बदनामी के से डर इसे मार देना प्लान बना लिया।


आरोपी ने गला दबाकर की हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मैंने उसे 15 दिसंबर की शाम को गला दबाकर मार दिया। इसके बाद शव को दलदल में फेंक दिया था। आरोपी ने बताया कि किसी को पता ना चले इसलिए मैं रायपुर गया। वहां जाकर मैंने सिर मुंडवाया और मोबाइल भी तोड़कर फेंक दिया था। इससे पहले ही मैंने अपने रिश्तेदार से पहने ही बात कर ली थी कि मुझे हैदराबाद जाना है। इसलिए मैं आपके यहां आ रहा हूं। वहां से निकल जाऊंगा। लेकिन इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर ली।

Tags

Next Story