असली सोना समझ नकली सजावटी जेवरों को चुरा भागे चोर- CCTV तोड़ DVR भी ले गए

असली सोना समझ नकली सजावटी जेवरों को चुरा भागे चोर- CCTV तोड़ DVR भी ले गए
X
धरसीवां थाना क्षेत्र के धनेली बाजार में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ दिया। और दुकान पर रखे 50 हजार रुपये की चांदी और बेंटेक्स कि नकली गहने करीब 30 हजार रुपये की समान सहित कुछ नगद राशि ले उड़े जिसकी कुल लागत राशि लगभग एक लाख रुपये की बताई जा रही है।

रायपुर। धरसीवां थाना क्षेत्र के धनेली बाजार में सुरेश ज्वैलर्स नाम से दुकान है। बीती रात चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया। रात में किसी समय चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया। वे भीतर दाखिल हुए और दुकान पर रखे 50 हजार रुपये की चांदी और बेंटेक्स कि नकली गहने करीब 30 हजार रुपये की समान सहित कुछ नगद राशि ले उड़े जिसकी कुल लागत राशि लगभग एक लाख रुपये की बताई जा रही है। पहचान छिपाने के लिए चोरों ने दुकान में लगे कैमरों को तोड़ दिया। यही नहीं वे कैमरे से खींची तस्वीरों को सुरक्षित रखने वाला DVR भी अपने साथ ले गए।

पुलिस ने बाजार की अन्य दुकानों में लगे CCTV की फुटेज खंगाली है। ऐसे कई कैमरों में चोरो की गतिविधियां दर्ज हुई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस का दावा है कि तीन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वीडियो में तीनो चोर तेजी से भागते और एक दीवार फांदते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस उनके भागने के रास्तों के आधार पर उन तक पहुंचने की कोशिश में है।

Tags

Next Story