सामान नहीं मिला तो चोरों का फिसला दिल : घर में छोड़ गए 100 रुपए, दूसरे मकान से जेवर व नकद समेत 40 हजार का सामान पार

रायपुर। बीती रात नगर में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। चोर पहले घर में लगा ताला तोड़कर अंदर पहुंचे,लेकिन उन्हें कोई कीमती सामान या नकद नहीं नोट रखकर वहां से फरार मिला हो गए। वहीं दूसरे मकान से उन्होंने सोने चांदी के जेवर व नकद सहित 40 हजार रूपए का सामान पार कर दिया । नगर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। एक दिन पूर्व दिनदहाड़े शिक्षक नगर स्थित मकान में महिला चोर ने सोने चांदी के जेवरात सहित नकद 3 लाख 90 हजार रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उक्त घटना में 4 घंटे के अंदर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की। उसी दिन रात्रि में सोनकर सिटी में दो घरों में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोनकर सिटी स्थित गणेश मंदिर के पास ग्राम भटगांव निवासी श्री सोनवानी ने सोनकर सिटी में मकान खरीदा था। जिसमें पिछले 15 दिनों से अपने सामानों को लाकर शिफ्ट कर रहे थे।
बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके मकान में लगे 3 तालों को तोड़कर आलमारी एवं घर में जेवरात एवं रूपये, पैसे की तलाश की। कीमती सामान नहीं मिलने पर अज्ञात चोरों ने कुर्सी में 100 रूपए का नोट छोड़कर चले गए। दूसरी घटना में रात्रि में बिजली विभाग के दिनेश कुमार सिगसार पिता स्व. तिरथराम सोनकर सिटी बिलासपुर रोड निवासी कल शाम में अपने परिवार समेत पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर चले गए थे। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोना, चांदी के जेवर जैसे सोने के सिला, हार, अगुठी, झुमका, मंगलसूत्र, पायल आदि सामान व नकद 40 हजार लगभग चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सोनकर सिटी में हो चुकी 54 लाख की चोरी
उल्लेखनीय है कि सोनकर सिटी में ही दो वर्ष पूर्व ठेकेदार राजकुमार वेताल के घर से सोने, चांदी के जेवरात एवं नकद सहित 54 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। सोनकर सिटी में हो रही चोरी के बाद मकान मालिकों में दहशत ना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS