आँगनबाड़ी और गौठान में चोरों ने बोला धावा : राशन और तार किया पार, चार गिरफ्तार, तीन फरार

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित सीतापुर के एक आँगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़ राशन सामान और गौठान से तार चोरी करने वाले चोर गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 18-19 मार्च की दरमयानी रात चोर गिरोह ने विकासखंड मैनपाट के ग्राम राजापुर स्थित आँगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर बच्चों के खाने के लिए रखा अंडा, चावल, दाल, तेल, गुड़, थाली और गिलास चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने गौठान में धावा बोला और वहाँ से घेरावा के लिए रखा 13 बंडल तार कीमत 2 लाख 55 हजार रुपए को चुरा लिए और इसे 19 हजार रुपए में बेच दिया।
थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम रायकेरा निवासी प्रवीण कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा एवं ग्राम महेशपुर पतरापारा निवासी धनिदास को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में संलिप्त 3 आरोपी भोलू खान, गोल्डन गोड़ और चोरी का तार खरीदने वाला फैज खान फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। चोरी के मामले में संलिप्त आरोपियों के कबूलनामे पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त पिकप वाहन क्र CG15 AC 2902 एवं 1500 नगद राशि जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 457 380 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS