चोरों ने बोला धावा : कारोबारी के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल किया पार, सीसीटीवी में कैद चोर

चोरों ने बोला धावा : कारोबारी के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल किया पार, सीसीटीवी में कैद चोर
X
कारोबारी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने कारोबारी के घर से लाखों का माल पार कर दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कारोबारी के सूने मकान में रविवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने कारोबारी के घर से लाखों का माल पार कर दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर का है।

मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर स्थित आवासी कॉलोनी में निवासरत कारोबारी श्रवण कुमार बेरीवाल के सूने मकान में कल रात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जाता है कि चोरी के दौरान पूरा परिवार रायपुर में था, जब परिवार के सदस्य ने सुबह सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तब उन्हें चोरी के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद वह रायपुर से कोरबा अपने घर पहुंचे। फिर चोरी की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थत पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने सोने-चांदी के ज्वेलरी सहित लाखों का माल पार किया है। फिलहाल फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉग बाघा का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आने के बाद घर के सामानों की जांच की जाएगी। इसके बाद खुलासा होगा कि घर से चोरों ने कुल कितने का सामान और सोने-चांदी की ज्वेलरी पार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान जो बात सामने आ रही है, उसके मुताबिक घर में लाखों का सोना-चांदी रखा हुआ था। जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि चोरों ने घर से क्या-क्या सामान और कितने का माल पार किया है।


Tags

Next Story