चोरों के हौसले बुलंद : घर में सो रही थी महिला, ताला तोड़कर ले उड़े 60 हजार रुपए सहित सोने-चांदी के जेवर

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत नवागांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में चोर एक घर में रखे 60 हजार रुपए और 2 तोले सोने-चांदी के जेवरात भी पार कर ले गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
घर में सो रही थी बुजुर्ग महिला
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत नवागांव निवासी दिलीप जायसवाल पिता चिंता राम जायसवाल उम्र 60 वर्ष के यहां रविवार को अज्ञात चोरों ने घर दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद घर के अंदर दो अलमारी का लॉकर भी चोरों तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात को पार कर दिया है। परिजनों ने बताया कि, जिस मकान में चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है वहाँ 80 वर्षीय वृद्ध महिला सो रही थी। लेकिन उसको भी चोरी की भनक तक नहीं लगी।
चोरों ने जेवरात के खाली बैग को घर के अंदर ही फेंका
इस घटना की रात को दिलीप जायसवाल शादी कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ गया हुआ था। घर में उस समय उनके पुत्र और नवविवाहिता बहू दूसरे तरफ बगल के मकान में सो रहे थे। इसी समय अज्ञात चोर घर में घुसे और वहां अलग-अलग कमरों में रखी अलमारियों का लॉकर तोड़कर वहां से सोने चांदी के जेवरात पार कर ले गए। इसके साथ ही एक अलमारी में रखे 60 हजार रुपए की नगदी पर भी अज्ञात चोर हाथ साफ कर गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने जेवरात के खाली बैग, को घर के अंदर ही फेंक दिया। सुबह जब वह लोग उठे तो देखा कि घर में अलमारियां खुली पड़ी थी। उनमें रखा सामान भी अस्त-व्यस्त था। इस पर उन्होंने अलमारियों को देखा तो पता लगा कि घर में रखा कीमती सामान चोरी हो गया है। अलमारी में रखे रुपए भी गायब हो गए हैं।
शातिर चोरों सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल कर की चोरी
नवागांव में जिस घर में चोरों ने अपनी करतूत की है, उस घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। लेकिन घर के बगल में एक किराना दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, शातिर चोरों ने उसकी भी दिशा बदल कर ऊपर की ओर घुमा दिया था। जिसकी वजह से कैमरे में कैद नहीं हो पाया है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और डॉग स्क्वायड बिमला ने पुलिस को कई अहम सुराग मिली है। इन्हीं के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुटी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS