CG News : प्रसव कराने आई महिला का अस्पताल से पर्स ले उड़े चोर, देखिये चोरी का एक्सक्लूसिव वीडियो

CG News : प्रसव कराने आई महिला का अस्पताल से पर्स ले उड़े चोर, देखिये चोरी का एक्सक्लूसिव वीडियो
X

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में चोरों का आतंक इस कदर है कि, अब वो सुने घरों में नहीं बल्कि अस्पतालों में चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे है। चोरों ने अस्पताल में प्रसव कराने आने आई महिला का पर्स चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला अंबिकापुर जिले के ग्राम लोसगा के लखनपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हैं। जहां एक गर्भवती महिला प्रसव कराने आई थी, पीड़िता पर्स रख अपनी देवरानी को प्रसव कक्ष तक छोड़ने गई इसी बीच चोरों ने मौका पाकर महिला का पर्स उड़ा दिया। पर्स में 25 हजार नकदी समेत कई दस्तावेज मौजूद थे। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पतासाज़ी में जुट गई है।

Tags

Next Story