ABV University में हुआ तृतीय दीक्षांत समारोह : राज्यपाल उइके कार्यक्रम में हुईं शामिल

ABV University में हुआ तृतीय दीक्षांत समारोह : राज्यपाल उइके कार्यक्रम में हुईं शामिल
X
बिलासपुर जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गुरुवार को तृतीय दीक्षांत समारोह हुआ। इस दौरान कुलाधिपति व राज्यपाल अनुसुइया उइके कार्यक्रम में शामिल हुईं। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गुरुवार को तृतीय दीक्षांत समारोह हुआ। इस दौरान कुलाधिपति व राज्यपाल अनुसुइया उइके कार्यक्रम में शामिल हुईं। दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का रिकॉर्ड भाषण पेश किया गया। कार्यक्रम शहर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस दौरान अतिथियों ने आठ व्यक्तियों को पीएचडी की डिग्री सौंपी। साथ ही अलग-अलग संकायों में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को दानदाताओं ने 51 गोल्ड मेडल दिया। उपाधि व मैडल मिलने पर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम ​में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक रजनीश सिंह समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।

Tags

Next Story