भेंट-मुलाकात का तीसरा चरण आज से : रायगढ़ में सीधे संवाद करेंगे सीएम, लोगों से लेंगे फीडबैक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का तीसरा चरण गुरुवार से शुरू हो रहा है। सीएम बघेल इसकी शुरुआत रायगढ़ जिले से करेंगे। यहां वे भेंट-मुलाकात में आम जनता से फीडबैक लेंगे। सीएम आज हेलीकॉप्टर से रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के ग्राम नवापारा पहुंचेंगे। यहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.20 बजे रायगढ़ विकासखंड के ग्राम लोइंग पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम लोइंग से कार से शाम 4.55 बजे रायगढ़ पहुंचकर रोड-शो में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। सीएम रात्रि विश्राम रायगढ़ में ही करेंगे।
अब तक 27 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके सीएम
जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद के तहत मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की है, ताकि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जा सके और त्वरित आवश्यक समाधान की पहल की जा सके। 4 मई से शुरू हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल 15 जिलों की 27 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। इसमें उनकी ओर से बस्तर संभाग के 12 और सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न केवल आम जनता से राज्य शासन की योजनाओं पर फीडबैक ले रहे हैं बल्कि स्थानीयजनों की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए मौके पर ही अनेक घोषणाएं भी कर रहे हैं। साथ ही शिकायत आने पर भी उसका तत्काल निराकरण किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS