प्री-बोर्ड के साथ इस बार प्री-टेस्ट भी, प्रत्येक विषय के लिए दिन निर्धारित

प्री-बोर्ड के साथ इस बार प्री-टेस्ट भी, प्रत्येक विषय के लिए दिन निर्धारित
X
रायपुर: वार्षिक परीक्षाओं से पहले छात्रों को इस बार एक नहीं, बल्कि दो परीक्षाएं देनी होंगी। इनमें से एक प्री-बोर्ड होगी तो दूसरा प्री-टेस्ट। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर: वार्षिक परीक्षाओं से पहले छात्रों को इस बार एक नहीं, बल्कि दो परीक्षाएं देनी होंगी। इनमें से एक प्री-बोर्ड होगी तो दूसरा प्री-टेस्ट। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं। न सिर्फ रायपुर जिले, बल्कि प्रदेश के सभी स्कूलों में यह फॉर्मूला लागू होगा। जनवरी में छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इसके बाद फरवरी में वार्षिक परीक्षाओं से कुछ दिन पूर्व प्री-टेस्ट लिया जाएगा। तीन साल तक परीक्षाओं में कई तरह की रियायतें मिलने के बाद छात्रों की लिखने की क्षमता प्रभावित हुई है।

पिछले सत्र में छात्रों से केवल 70 फीसदी पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे गए थे। इसके अलावा उनके लिए परीक्षा केंद्र के रूप में दूसरे विद्यालयों का निर्धारण भी नहीं किया गया था। छात्रों ने अपने विद्यालय में ही पर्चे हल किए थे। इस बार दोनों ही सुविधाएं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने खत्म कर दी हैं। सवाल 100 फीसदी पाठ्यक्रम से आएंगे तथा छात्रों को परीक्षा दूसरे स्कूल में दिलानी होगी। छात्रों को इसके लिए तैयार करने जनवरी माह से ही निर्देश लागू कर दिए गए हैं।

प्रायोगिक परीक्षाएं भी साथ ही

सप्ताह के कौन से दिन किस विषय का टेस्ट होगा, इसका निर्धारण स्कूल स्वयं कर सकेंगे। प्री-बोर्ड और प्री-टेस्ट के लिए तिथियों का निर्धारण भी स्कूल ही करेंगे। माशिम द्वारा दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से तथा बारहवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से ली जाएंगी। परीक्षाओं के कुछ दिन पूर्व छात्रों को तैयारियों के लिए अवकाश भी दिया जाएगा। वार्षिक की तैयारी संग स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं भी जारी हैं। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 से 31 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कर पोर्टल पर अंक अपलोड करने कहा है।

कक्षाएं अर्धवार्षिक समीक्षा के आधार पर

जिले में अर्धवार्षिक परीक्षाएं दिसंबर में ली गई थीं। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी कर समीक्षा बैठक लेने निर्देश दिए गए थे। पालकों को भी छात्रों के परिणाम से परिचित कराने कहा गया था। जिन विद्यालयों में परिणाम विशेष अच्छे नहीं रहे हैं, वहां अतिरिक्त कक्षाएं ली जाएंगी। इसकी भी समीक्षा की जा रही है। माशिम द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 35 हजार 341 तथा बारहवीं में 3 लाख 20 हजार 173 छात्र शामिल हो रहे हैं।

Tags

Next Story