घायलों की मदद करने वालों को अब मिलेगा इनाम, जगदलपुर सांसद, कलेक्टर और SP की अनोखी पहल

जगदलपुर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले मददगार को अब सम्मान के रूप में 500 रुपए दिए जाएंगे। जगदलपुर में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समिति का मानना है कि ऐसा करने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी आएगी। दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और समय पर घायल व्यक्ति को इलाज भी मिल जाएगा।-
बस्तर सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, कलेक्टर रजत बंसल और SP जितेंद्र मीणा की मौजूदगी में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बाद मददगार को रुपए कौन और किस माध्यम से देगा फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर जनप्रतिनिधि और अधिकारों ने सड़क हादसों को रोकने के लिए कई तरह की योजनाएं भी बनाई है।
- शराब पीकर वाहन चलाने या वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- क्षमता से अधिक सवारी के साथ वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
- शहर में सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
- बस स्टैंड परिसर में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
- मुख्य मार्गों से जुड़ने वाली सड़कों में रबर स्ट्रिप लगेंगे।
- अंधे मोड़ों के आसपास झाड़ियों की सफाई होगी।
- वाहनों में स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर की जांच करने का काम किया जाएगा।
- लाइसेंस एवं इंश्योरेंस की नियमित जांच होगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।
- सुरक्षित वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा।
यातायात प्रभारी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर में बड़े वाहनों की पार्किंग ना होने से वाहन चालक कहीं भी गाड़ी पार्क कर देते हैं। जिस कारण समस्या होती है। जिससे निजात के लिए ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने का प्लान बनेगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS