हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी : आदिवासियों-ग्रामीणों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, बंद रहा व्यापार

हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी : आदिवासियों-ग्रामीणों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, बंद रहा व्यापार
X
जामड़ी पाट मामले को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे। आंदोलनकारियों ने जामड़ी पाट मामले के आरोपी की गिरफ्तारी और वन भूमि कब्जा के मामले में एफआईआर की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर...

दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित दल्ली राजहरा में जामड़ी पाट मामले को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे। आंदोलनकारियों ने जामड़ी पाट मामले के आरोपी की गिरफ्तारी और वन भूमि कब्जा के मामले में एफआईआर की मांग की है। दरअसल डौण्डी लोहारा ब्लाक के तुएगोंदी में आदिवासी व ग्रामीणों पर हुए हमले के विरोध में घोषित बालोद जिला बंद के तहत आज दल्ली राजहरा बंद रहा। दल्ली राजहरा के लगभग सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा। बंद का आह्वान सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से किया गया था। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, जन मुक्ति मोर्चा सहित कई संगठन व समाज ने बंद को समर्थन दिया और हजारों की संख्या में रैली, प्रदर्शन व सभा में शामिल हुए। बंद को राजहरा व्यापारी संघ ने भी समर्थन दिया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, आरोपी को करें गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तुएगोंदी गांव में आदिवासियों तथा ग्रामीणों पर हुए हमले के पीछे जामड़ी पाट, पाटेश्वर धाम के संत बाबा बालकदास का हाथ है। उनकी गिरफ्तारी मुख्य आरोपी के रूप में होनी चाहिए। इसके अलावा वन भूमि कब्जा के मामले में एफआईआर करने, डीएफओ की ओर से दी गई जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने और पशु क्रूरता अधिनियम का मामला चलाने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने ​की। देखिए वीडियो-







Tags

Next Story