जवानों को जान का खतरा : जंगल वार फेयर कालेज में भीतर तक घुस रहे जंगली जानवर, रोज किचन तक पहुंच रहे भालू... अब तेंदुओं की भी दस्तक

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित जंगलवार फेयर कॉलेज ने भारत के बाहर विदेशों में भी पहचान बनाई है। लेकिन अब इस कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे जवानों की जान पर बन आई है। ट्रेनिंग के लिये पहुंचे जवानों को जंगली जानवरों के आतंक ने परेशान कर रखा है। यहां भालू तो आए दिन घुसते ही रहते हैं लेकिन अब तेंदुए भी कालेज के आस-पास मंडराने लगे हैं। इससे ट्रेनिंग में आए जवानों में दहशत साफ देखी जा रही है। इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक भालू कैंपस में रह रहे जवानों को रिहाइशी परिसर के भीतर घुसकर दौड़ाता नजर आ रहा है।
दरअसल 2005 में खुले जंगलवार कॉलेज ने देश और दुनिया-भर में अपनी पहचान बनाई है। यह कॉलेज नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की ट्रेनिंग देने वाला देश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग देने वाला सेंटर जंगल वारफेयर कॉलेज है। यहां न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया भर के कई अलग-अलग देशों से जवान ट्रेनिंग लेने आते हैं। लेकिन अब इस कॉलेज में रहने वाले जवानों को अपनी जान का जोखिम सताने लगा है।
कैंपस में खुलेआम घूमते हैं जंगली जानवर
जंगल के बीच मौजूद होने के कारण यहां आए दिन जंगली जानवरों का आवागमन होता रहता है। जंगली जानवर रोजाना कॉलेज कैंपस में घूमते नजर आते हैं। रोजाना 2 से 3 भालू कैंपस के किचन तक भी पहुंच रहे हैं। ऐसे ही कॉलेज कैंपस में घूम रहे भालुओं और कैंपस के जवानों पर हमला करते हुए भालुओं का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भालू कैम्पस के अंदर जवानों को दौड़ाता नजर आ रहा है।
भालू ही नहीं, तेंदुए के हमले के भी आसार
अब बात सिर्फ भालुओं की ही नहीं रही। जंगलवार कॉलेज के बिल्कुल नजदीक तेंदुआ भी नजर आया है। इससे कैंपस में रह रहे जवानों पर जान का जोखिम बढ़ गया है। इस बात से कैंपस जवानों की चिंता और बढ़ गई है। जिस तरह से भालू का हमला हुआ, उस तरह से किसी दिन कैंपस में तेंदुए का हमला भी हो सकता है।
वन विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार
इस पूरे मामले को लेकर वन विभाग को भी सूचना मिल चुकी है, लेकिन इस मामले में वन विभाग का रवैया बेहद हैरान कर देने वाला है। लगातार जंगलवार फेयर कॉलेज के नजदीक भालू और तेंदुए की मौजूदगी के बाद भी अब तक वन विभाग की तरफ से कोई भी एहतियाती कदम नहीं उठाया गया है। इतनी शिकायतों पर भी वन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अब ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वन विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतज़ार है। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS