CG News : कांग्रेस नेता को जान से मारने की दी धमकी...व्यापारियों ने गुंडागर्दी के खिलाफ किया विरोध...दुकानें बंद

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में असमाजिक तत्वों और गुंडों का बोलबाला अब खुलेआम देखने को मिल रहा है. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि, वे खुलेआम कांग्रेस नेता राजकुमार तामो को फ़ोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. धमकी के विरोध में व्यापारियों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर बदमाशों पर कार्यवाही की मांग की गयी।
इधर कांग्रेस नेता का आरोप है कि, पुलिस में शिकायत के बाद भी बदमाशों को थाने से छोड़ दिया जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोगो मे दहशत का माहौल फैल रहा है। पुलिस पर कांग्रेस नेता ने समय पर ठोस कार्यवाही न करने का आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है। रविवार को सुबह कांग्रेस नेता खुद ही दंतेवाड़ा शहर में व्यापारियो से समर्थन मांग गुंडागर्दी के खिलाफ दुकानें बंद करने की अपील की जिसके बाद पूरी दुकानें बंद हो गई। कांग्रेस के पार्षद नागराज ने बताया कि बदमाश खुलेआम फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाहीनहीं हो रही है, इसलिए नगर बंद कर व्यापारी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
दोषियों पर हो रही लगातार कार्यवाही-एसपी
सबसे बड़ी बात तो यह है कि, इस तरह की गुंडागर्दी का सामना सत्तादल के नेताओ को ही करना पड़ रहा है. इससे आप अंदाजा लगाइये की दंतेवाड़ा जिले में आम जनजीवन किस तरह के माहौल से गुजर रहा है। एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने कहा, एफआइआर हुई है। कार्यवाही की जा रही है, गुंडे-बदमाशों पर लगातार दंतेवाड़ा जिले में कार्यवाही की जा रही है। फोन नम्बर ट्रेस कर दो बदमाशों को पकड़ लिया गया है आगे भी कार्यवाही जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS