उदयपुर के कन्हैया जैसी धमकी यहां भी : रायपुर में काम करने वाले कुम्हारी के युवक ने नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट, इंस्टा पर रायपुर के दो युवकों ने दी जान लेने की धमकी

उदयपुर के कन्हैया जैसी धमकी यहां भी : रायपुर में काम करने वाले कुम्हारी के युवक ने नुपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट, इंस्टा पर रायपुर के दो युवकों ने दी जान लेने की धमकी
X
इस जिले में भी एक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके बाद युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित कुम्हारी के एक 22 साल के युवक ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके बाद युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। इसकी कुम्हारी थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। युवक ने पुलिस को बताया कि वो रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काम करता है। इंस्टाग्राम पर रायपुर के कासिफ समेत 2 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। युवक ने इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।

BJP बोली- हमारे कार्यकर्ता परिवार को सुरक्षा देने में सक्षम

कुम्हारी के युवक को धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग धमकियां दे रहे हैं वे ये न समझे कि उदयपुर जैसी घटना यहां दोहराई जाएगी। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उस परिवार को सुरक्षा देने में सक्षम है। राज्य सरकार ने एफआईआर तो कर दी है, लेकिन परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई है।

Tags

Next Story