सांसद पांडेय के निवास पर पथराव की धमकी: अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कट्रोल रूम में फोन कर दी धमकी

सांसद पांडेय के निवास पर पथराव की धमकी: अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कट्रोल रूम में फोन कर दी धमकी
X

एसपी ने कहा: फोन नंबर ट्रेस करने की कोशिश जारी, जरूरत पड़ी तो बढ़ाएंगे सांसद निवास में सुरक्षा

कवर्धा। मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से सांसद संतोष पांडेय के निवास पर पथराव करने की धमकी दी है। धमकीभरा फोन पुलिस कंट्रोल रूम आना बताया जा रहा है। धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम सांसद निवास पर पहुंची। सांसद पांडेय ने inh24×7 से exclusive बातचीत में कहा है कि अगर ऐसी कोई धमकी पुलिस के पास आई है तो पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ानी चाहिए। हालांकि उनहोंने कहा कि मैंने अपनी ओर से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मांग नहीं की है। उधर एसपी ने कहा है कि धमकी देने वाले नंबर को ट्रेस किया जा रहा। जरूरत पड़ने पर सांसद की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कवर्धा में दो पक्षों में तनाव के बाद पिछले 10 दिनों से पुलिस सजग है।

Tags

Next Story