दिनदहाड़े लूट को अंजाम देते तीन आरोपी गिरफ्तार : हथियार, मोटरसाइकिल सहित नगदी जप्त, एक आरोपी फरार...

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले में पुलिस ने दिनदहाड़े लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपियों के पास से घटना में उपयोग किए गए हथियार, मोटरसाइकिल सहित नगदी जप्त कर लिया है। एक आरोपी आरोपी फरार बताया जा रहा है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव जाकर चूड़ी का बिजनेस करने वाले राजवीर सिंह और हरपाल सिंह ने बिश्रामपुर थाने में शिकायत की थी। दोपहर लगभग 3:00 बजे जब वह अपना बिजनेस कर लौट रहे थे, तभी झापी नाला के नजदीक दो मोटरसाइकिल में 4 लोग पहुंचे और इन दोनों से नगदी और मोबाइल लूट लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला
पुलिस को पता चला कि विश्रामपुर इलाके के ही कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में उपयोग किया गया हथियार, मोटरसाइकिल सहित नगदी बरामद कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS