RTO कर्मचारी बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन गिरफ्तार, बैरियर क्रासिंग कराने के नाम पर ले रहे थे 300-300

डोंगरगढ़। सालों से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में संचालित पाटेकोहरा आरटीओ बैरियर में अवैध वसूली करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति आरटीओ बैरियर से क्रासिंग कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। हाल ही में पदस्थ थाना प्रभारी निलेश पांडे ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी चिचोला की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रात को लगभग डेढ़ बजे छुरिया मोड बापूटोला के पास कुछ लोग वाहनों को रोककर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आरटीओ बैरियर से क्रासिंग कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों में राजकुमार पिता रामसुख सिन्हा 41 वर्ष निवासी पाटेकोहरा, अनिल पिता स्व. केएस वर्गीस 54 वर्ष निवासी चिचोला व लखन पिता भिखारी राम साहू 37 वर्ष शामिल है। इनके द्वारा मौके पर ट्रेलर क्रमांक एन एल 01, ए डी 2730 चालक व परिचालक सुभाष मड़ावी निवासी देवरी एवं ट्रक क्रमांक एन एल 01 ए डी 8205 के चालक पप्पू पिता लक्ष्मण यादव निवासी कीटाडीह बागबेड़ा सिंहभूमि झारखंड ने बताया कि उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के द्वारा जबरदस्ती वाहन रोककर बैरियर क्रासिंग कराने के नाम पर 300-300 रुपये लेकर टोकन दिया गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 नग कॉपी, 2 नग डॉट पेन, 3 नग मोबाईल, 1 नग बांस का डंडा, 1 नग कार्बन, नगदी रकम 1500 रुपये जब्त किया गया है। तीनो आरोपियों के खिलाफ वाहन चालकों एवं शासन के साथ धोखाधड़ी करने पर धारा 341, 384, 420 व 34 भादवि की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
इसके अलावा पाटेकोहरा बैरियर के आसपास संदिग्ध रूप से खड़े होकर माहौल को खराब करने वाले 11 असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस मामले में पाटेकोहरा बैरियर के प्रभारी अब्दुल मुजाहिद से इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी लेने पर कहा कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS