वीडियो : शहर में घूमते रहे तीन भालू: वन विभाग के पिंजरे में एक फंसा, दो अब भी बाहर घूम रहे

वीडियो : शहर में घूमते रहे तीन भालू: वन विभाग के पिंजरे में एक फंसा, दो अब भी बाहर घूम रहे
X
वन विभाग के इस अभियान में एक ही भालू को पकड़ने में सफलता मिल पाई, जबकि दो भालू अभी भी खुले में घूम रहे हैं। पिछले 1 महीने से तीन भालू जिसमें 2 बच्चे और एक माँ शामिल है, शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार सड़कों में घूमते हुए दिखे थे। पढ़िए पूरी खबर...

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर शहर में पिछले कई दिनों से घूम रहे तीन भालुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। वन विभाग के इस अभियान में एक ही भालू को पकड़ने में सफलता मिल पाई, जबकि दो भालू अभी भी खुले में घूम रहे हैं। पिछले 1 महीने से तीन भालू जिसमें 2 बच्चे और एक माँ शामिल है, शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार सड़कों में घूमते हुए दिखे थे। जिससे शहर के लोग काफी दहशत में थे। शहर में भालुओं के विचरण करने की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम उन पर लगातार निगरानी रख रही थी। आज सुबह तीनों भालुओं की मौजूदगी शहर से लगे पर्री में होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने उनको पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जिस जगह पर भालू मौजूद थे उससे कुछ दूरी पर एक लोहे का पिंजरा जिसमें चारा रखकर भालुओं को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया जिसमें वन विभाग को कई घंटों के बाद सफलता मिली और तीन में से एक भालू पिंजरे में कैद हो गया, जबकि दो भालू बंद पिंजरे के इर्द-गिर्द घूमते रहे। भालुओं को पकड़ने के लिए पूरे रेस्क्यू के दौरान जिले के डीएफओ बीएस भगत मौके पर मौजूद रहे। रेस्क्यू में पकड़े गए भालू के संबंध में डीएफओ ने बताया कि पकड़े गए भालू को तमोर पिंगला अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा। जबकि बाकी बचे दो भालुओं को फिर से पकड़ने के लिए जल्द ही रेस्क्यू आपवरेशन चलाया जाएगा। देखिए वीडियो :



Tags

Next Story