तीन बाइक चोर गिरफ्तार : गांवों से बाइक चुराकर घूम रहे थे तीनों, इनमें एक नाबालिग भी

कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकू निवासी व ग्राम मोहन्दी के दो लोगों ने बाइक चोरी की रिपोर्ट कोटा थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों ने बाइक तलाश करने की कोशिश की। उसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेलटुकरी निवासी शम्मी वर्मा पिता गिरवर वर्मा (20 वर्ष) और नरेंद्र कौशिक पिता दुखी राम कौशिक (32 वर्ष) निवासी ग्राम पिपरतराई के साथ एक अपचारी बालक अपने पास बाइक रखे हुए हैं। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि तीन अलग-अलग जगहों से तीन बाइक उन्होंने चोरी की है। इस मामले में अब तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS