राजधानी में तीन केंद्र, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लगेगा टीका

रायपुर. 18 से 44 साल आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए राजधानी में केवल तीन और जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। सीमित वैक्सीन की वजह से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इससे भगदड़ मचने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति पर नियंत्रण के लिए टीका केंद्रों में प्रभारी के साथ खाद्य अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है।
दो दिन ब्रेक के बाद जिले में वैक्सीनेशन अभियान शनिवार से पुन: शुरू किए जाने की संभावना है। अंत्योदय श्रेणी के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 14 केंद्र बनाए गए थे, जबकि तीनों वर्गों के वैक्सीनेशन के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें रायपुर जिले के तीन केंद्र शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक पहले टीका केंद्रों में हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, इसके बाद निर्धारित अनुपात यानी एक तिहाई आधार पर वैक्सीनेशन किया जाना है। सूत्रों के मुताबिक जिले के प्रत्येक केंद्र में कुल 600 डोज दिए जाएंगे जिसमें प्रत्येक श्रेणी के लिए दो-दो सौ का कोटा निर्धारित होगा। टीका केंद्रों में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
पांच दिन में अंत्योदय में परफार्मेंस खराब
अंत्योदय श्रेणी के लोगों को पांच दिन तक किए वैक्सीनेशन में रायपुर जिले का परफार्मेंस अच्छा नहीं रहा। यहां पांच दिनों में एक हजार से कम लोगों को वैक्सीन लगाया गया। अधिकारियों के मुताबिक अंत्योदय श्रेणी के राशनकार्ड धारकों की संख्या रायपुर जिले में बहुत अधिक नहीं है।
इन केंद्रों में टीकाकरण
रायपुर जिले में सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं. दीनदयाल आडिटोरियम, बीटीआई शंकरनगर, आडवाणी स्कूल बीरगांव, शासकीय उमा शाला परसतराई, शासकीय शाला अभनपुर, सीएचसी आरंग, सांस्कृतिक भवन तिल्दा में वैक्सीनेशन किया जाएगा। तीनों श्रेणी के लिए केंद्रों में अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
सीमित संख्या में टीके
वैक्सीन की संख्या सीमित है, इसलिए आठ केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। टीका केंद्रों में निर्धारित अनुपात के आधार पर वैक्सीन का आवंटन किया जाएगा।
- डाॅ. मीरा बघेल, सीएमएचओ, रायपुर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS