तीन दोस्त लेक में डूबे : डूबते दोस्तों को बचाने के लिए चीखता रहा युवक...किसी ने नहीं की मदद, SDRF ने तीनों के शव को किया बरामद

रायपुर- राजधानी रायपुर के माना स्थित ब्लू वाटर खदान में 3 युवकों के डूबने से मौत हो गई। यह तीनों रविवार की छुट्टी इंजॉय करने के लिए ब्लू वाटर खदान में गए हुए थे। इस दौरान पानी से भरी खदान में जाकर तीनों डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर SDRF की टीम ने रविवार को 2 शव बरामद किए थे और आज सुबह तीसरे युवक का भी शव बरामद कर लिया गया है। बता दें, आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मोहम्मद नदीम के शव को शव को बरामद किया। यह पूरा मामला माना थाना इलाके का है।

संडे की शाम इंजॉय करने आए थे तीनों...
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मोहम्मद नदीम अंसारी, फैजल आजम और शाहबाज अंसारी की मौत हुई है। तीनों युवक 20 से 25 साल के हैं, तीनों बीरगांव इलाके के गाजी नगर के रहने वाले थे। तीनों दोस्त ब्लू वाटर लेक नाम से मशहूर इस खदान में इंजॉय करने पहुंचे थे। जहां तीनों नहा रहे थे, इसी बीच एक दोस्त डूबने वाला था। बताया जा रहा है कि, काफी देर तक असगर अली लोगों से सहायता की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी मदद किसी ने नहीं की, उसे बचाने की वजह से बाकी बचे 2 दोस्त भी पानी में डूब गए।
ब्लू वाटर लेक में यह दूसरा हासदा हुआ है...
दरअसल, इसी साल अप्रैल के महीने में ब्लू वाटर लेक में नहाते वक्त एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी। और अब तीन दोस्त इस लेक में समा गए। सवाल यह उठता है कि, अगर तीनों को तैरना नहीं आता था तो गहरे पानी में जाने की जरूरत क्या थी। क्योंकि एक छोटी सी चूक आपकी जान ले सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS