राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो परिवार में दो बच्चों समेत तीन की मौत, गरीबी और ईलाज के अभाव में गई जान

बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत दोलंगी ब्लॉक रामचंद्रपुर में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार से रामलखन पण्डो पिता स्व. रामचलितर पण्डो उम्र - 32 वर्ष, उपेंद्र पण्डो पिता राम-लखन पण्डो उम्र- लगभग 9 वर्ष, दिनेश पण्डो पिता रामलखन पण्डो उम्र- लगभग 12 वर्ष तीनों बाप बेटों की मृत्यु तीन-चार दिनों के भीतर हो गई है। बताया जा रहा है कि वह परिवार बेहद गरीब परिवार है। तीनों मृतक पिछले काफी दिनों से बीमार थे, लेकिन रूपए-पैसे के अभाव में वे उपचार नहीं करा पा रहे थे। आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने के कारण वे जड़ी-बूटी के भरोसे ठीक होने की बाट जोह रहे थे, लेकिन तीनों बाप-बेटों की मौत हो गई। इन मौतों को लेकर फिलहाल जिला प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS