तीन चाकूबाज गिरफ्तार : गुढ़ियारी का बदमाश चाकू के साथ पकड़ा गया, माइनिंग सुपरवाइजर से लूट के दो आरोपी भी धरे गए

तीन चाकूबाज गिरफ्तार : गुढ़ियारी का बदमाश चाकू के साथ पकड़ा गया, माइनिंग सुपरवाइजर से लूट के दो आरोपी भी धरे गए
X
युवक गोगांव टंकी के पास चाकू लेकर लोगों को परेशान कर रहा है। जिसके बाद गुढ़ियारी पुलिस टीम ने आरोपी मंजीत सिंह निवासी गोंदवारा रोड रायपुर को गिरफ्तार कर चाकू जब्त कर लिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाज बेखौफ होकर चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने चाकू के नोक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली की एक युवक गोगांव टंकी के पास चाकू लेकर लोगों को परेशान कर रहा है। जिसके बाद गुढ़ियारी पुलिस टीम ने आरोपी मंजीत सिंह निवासी गोंदवारा रोड रायपुर को गिरफ्तार कर चाकू जब्त कर लिया है।

दरअसल, आरोपी मंजीत सिंह राजपूत थाना गुढ़ियारी का गुंडा बदमाश है, जो आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में हत्या का प्रयास, मारपीट, जुआ एक्ट, आम्र्स एक्ट, आगजनी सहित रायपुर के अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी कई बार जेल जा चुका है।

चाकू टिकाकर लूटपाट

वही खरोरा पुलिस ने चाकू टिकाकर लोगों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ग्राम छपारो के मनीष धुरव, बालमुकुंद वर्मा को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी वीरेंद्र बेलचंदन ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खनिज विभाग में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में मुरा चेक पोस्ट में कार्यरत है। 31 मई की रात वह अपने कर्मचारी के साथ एक ट्रक का पीछा करते निलजा मोड़ सारागांव तक पहुंचा था कि ट्रक फरार हो जाने से दोनों वापस आ रहे थे। इसी दौरान खरोरा क्षेत्र के बंगोली गंगा फार्म हाउस के पास 2 लोग चाकू टिकाया और प्रार्थी से नगदी एवं 1 मोबाइल लूट कर वहां से भाग निकले थे।

Tags

Next Story