रेप के आरोप में टीआई गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, पीड़िता के साथ की मारपीट और गाली गलौज

रायपुर। जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जब टीआई पर रेप का मामला दर्ज हो जाए, तो आपके जहन में यह बात जरूर आएगी कि, पुलिस खुद अपराधी बन जाए तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? खासकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को कौन रोकेगा। दरअसल, दुर्ग जिले के अंतर्गत अमलेश्वर थाने के टीआई को रेप के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के ऊपर एक महिला ने जबरदस्ती रेप करने और मारपीट करने का आरोप लगा था। इस बात की शिकायत महिला ने आईजी दुर्ग और एसपी दुर्ग से की थी। जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने टीआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शादी करने का किया था वादा, फिर क्या हुआ...
बता दें, जिस महिला ने टीआई पर आरोप लगाया है वो दुर्ग के अमलेश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि महिला के किसी मामले की जांच मलेश्वर थाना प्रभारी कर रहे थे। इसी बीच महिला से मुलाकात होती थी। थाना प्रभारी ने महिला के घर जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। पीड़ित महिला से शादी करने की कसमे खाई थी। पिछले 6 महीने से शारीरिक शोषण कर रहा था। जब महिला ने थाना प्रभारी राजेंद्र यादव से शादी करने को कहा तो उसने पीड़ित के साथ मारपीट और गाली गलौज की।
थाने में कराई शिकायत दर्ज...
शादी का झांसा देकर टीआई तो निकल गया। इसी मामले को लेकर कुछ वक्त बाद महिला ने आईजी को पूरा मामला बताया, तब जाकर आईजी ने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से बात की और मामले की गंभीरता से लेकर जांच करने के आदेश दिए। इस मामले की जांच आईपीएस अधिकारी को भी सौंप दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS