ऑपरेशन क्लीन : संदिग्धों के पास नहीं मिला कोई हथियार या नशे का सामान, दो घंटे तक चली जांच

रायपुर। ऑपरेशन क्लीन का चाकूबाजों और अड्डेबाजों में अब खौफ दिखने लगा है। रविवार को गंज और मौदहापारा पुलिस ने बाइक से मौदहापारा और गंज इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला। दो घंटे तक चले जांच अभियान में करीब 150 लोगों की तलाशी ली गई, लेकिन एक भी संदिग्ध के पास हथियार, चाकू और नशे का सामान नहीं मिला। दरअसल एसएसपी अजय यादव ने चाकूबाजी और अड्डेबाजी पर शिकंजा कसने महीने भर पहले ही ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरुआत की थी। अभियान के तहत रविवार को गंज टीआई विजय कुमार यादव और मौदहापारा टीआई की संयुक्त टीम बाइक लेकर सड़कों पर उतरी और रेलवे स्टेशन से लेकर गली-मोहल्लों तक की जांच की गई।
यहां पुलिस की दबिश
ऑपरेशन क्लीन में मौदहापारा इलाके में तालाब से लेकर बस्ती तक, स्वीपर मोहल्ला, सुभाषनगर, एमजी रोड तक पुलिस बाइक पेट्रोलिंग पहुंची। यहां एक-एक संदिग्ध की जांच की गई। इस दौरान बेवजह सड़क किनारे, तालाब किनारे और पान ठेला दुकानों के पास भीड़ लगाकर बैठने वालों को खदेड़ा गया।
स्टेशन से हाईवे तक चली जांच
गंज इलाके के चूनाभट्ठी, डबरापारा, नर्मदापारा, जोरापारा, एक्सप्रेस-वे, देवेंद्रनगर की गलियों में पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग टीम घुसी। इसके बाद रेलवे स्टेशन होते हुए शराब दुकान के पास पुलिस टीम पहुंची। इस दौरान एक-एक संदिग्ध की तलाशी ली गई। रेलवे स्टेशन पर पार्सल से ऑटो स्टैंड तक जांच की गई।
गंज थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि गंज और मौदहापारा की पुलिस टीम रविवार को इलाके में बाइक पर निकली और चाकूबाज, अड्डेबाज और नशेड़ियों की जांच की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS