कल से आनलाइन मिलेगा टिकट : मैच खत्म होते ही शुरू होगा इंटरनेशनल लेबल का लेजर शो

कल से आनलाइन मिलेगा टिकट : मैच खत्म होते ही शुरू होगा इंटरनेशनल लेबल का लेजर शो
X
एक बार पुनः टिकट की विंडो पेटीएम के माध्यम से 18 जनवरी को शाम 4 बजे से ऑनलाइन खुल रहा है। जिससे जो भी दर्शक पहले टिकट बुक करने से चूक गए थे वे टिकट ले सकेंगे... पढ़िए पूरी खबर...

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 21 जनवरी 2023 को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत व न्यूजीलैंड की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। इसके लिए शासन के द्वारा पूर्ण मदद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को दी गई है।

यह छत्तीसगढ़ में हाने जा रहा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मैच है, इसलिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ शासन के साथ मिलकर अपने पूर्ण प्रयास कर रहा है। जिससे उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।

19 जनवरी की शाम पहुंचेंगी दोनो टीमें

भारतीय टीम 19 जनवरी की शाम 4:35 की फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है। न्यूजीलैंड की टीम भी 19 जनवरी को ही उसी फ्लाइट से रायपुर पहुंचेगी।

कल शाम 4 बजे यानी 18 जनवरी से आनलाइन मिलेगी टिकट

एक बार पुनः टिकट की विंडो पेटीएम के माध्यम से 18 जनवरी को शाम 4 बजे से ऑनलाइन खुल रहा है। जिससे जो भी दर्शक पहले टिकट बुक करने से चूक गए थे वे टिकट लेकर मैच का आनंद शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ले पाएंगे। दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैच की समाप्ति के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम Hotel Mariott में रुकेगी

रायपुर में दोनो टीमों के रुकने का इंतजाम होटल मेरिएट में किया गया है। CSCS ने कहा है कि, आप सभी के सहयोग से व सालों के प्रयास के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्राप्त हुई है। अतः संघ का प्रयास है की वह सभी प्रयास किए जाएं जिससे अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके एवं सभी सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों का ध्यान रखते हुए उक्त आयोजन को कराया जा सके जिससे आने वाले समय में इसी तरह के आयोजनों की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्राप्त होती रहे।

Tags

Next Story