CG News : अचानकमार में दिखा बाघ, टाइगर रिजर्व में लगी पर्यटकों की भीड़

CG News : अचानकमार में दिखा बाघ, टाइगर रिजर्व में लगी पर्यटकों की भीड़
X
एटीआर में दूर-दराज से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं और सड़क पर्यटकों को खूब लुभाता है। यहां वन्यजीव भी रास्ते में भ्रमण के समय दिखाई देते हैं और इसका लुफ्त पर्यटक भरपूर उठा रहे हैं। यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है और यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती हैं। पढ़िए पूरी खबर....

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) के जंगलों में इन दिनों टाइगर देखा गया है। इसी माह एक नवंबर से यह पर्यटकों के घूमने के लिए खोल दिया गया है। बिलासपुर से आये पर्यटक वन विभाग की जिप्सी में जंगल क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान अचानकमार से जल्दा में सड़क के पास ही बाघ (tiger) के होने की सूचना मिली और कुछ ही समय में बाघ अचनाक सामने आ गया। इसको लेकर एटीआर में भ्रमण के लिए पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

एटीआर में पर्यटक उठाते हैं लुत्फ

एटीआर में घूमने के लिए दूर-दराज से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं और सड़क पर्यटकों को खूब लुभाता है। यहां वन्यजीव भी रास्ते में भ्रमण के समय दिखाई देते हैं और इसका लुफ्त पर्यटक भरपूर उठा रहे हैं। यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है और यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती हैं। यहां के जंगल में शुद्ध ताजी हवा के साथ कल-कल बहता हुआ पानी साफ सुनाई देता है। इस वजह से ही सैर के लिहाज से अचानकमार टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद है। यही वजह है कि साल में लगभग 8 महीने यह पर्यटकों से भरा हुआ रहता है और चार महीने इसे पर्यटकों के लिए बंद ही रखा जाता है।

बारिश में पर्यटकों के आने-जाने पर लगी होती है रोक

बारिश के दिनों में एक जुलाई से इसे बंद कर दिया जाता है और 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। यह हर साल की व्यवस्था है। टाइगर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है इसको लेकर अचानक में टाइगर रिजर्व के डीएफओ विष्णु नायर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पर्यटकों को जल्दा के रास्ते में टाइगर दिखाई दिया है।

Tags

Next Story