मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा : 3 दुकानों पर ठोंका 18 लाख का जुर्माना, कुछ और भी प्रशासन के राडार पर

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला प्रशासन ने अलग-अलग संस्थानों पर 18 लाख का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि 2021 और 2022 में प्रशासन की टीम और खाद विभाग की टीम ने शहर और उसके आसपास इलाकों में छापा मारा था। बस्तर डेरी फॉर्म, जैन स्वीट्स और सर्वोत्तम ऑयल कंपनी के ऊपर 18 लाख जुर्माना ठोका है।
खाद विभाग की टीम तीनों संस्थानों पर जब जांच करने पहुंची तो दूध में व अन्य चीजों में मिलावट करना पाया था। इसके बाद प्रशासन ने वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। प्रशासन ने जांच के बाद तीनों संस्थानों के ऊपर खाद्य सुरक्षा मानक की अवहेलना करना पाया। इसके बाद तीनों स्थानों पर कुल 18 लाख का जुर्माना अपर कलेक्टर न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए लगाया है। साथ ही तीनों संस्थानों को राशि अदा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी सख्ती से कार्रवाई
इस मामले में प्रशासन ने बताया कि, स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।साथ ही ऐसे कई और प्रकरण भी है, जिसकी जांच प्रशासन की ओर से की जा रही है और जल्दी रिपोर्ट आने के बाद उन सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपर कलेक्टर ने कहा कि तीनों संस्थानों को सख्त निर्देश भी दिया है कि मिलावटी होने पर आगे भी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही और भी लोग है, जो प्रशासन के राडार पर है, उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने की बात कही है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS