बारहवीं में टिकेश वैष्णव अव्वल, छात्राओं ने मारी बाजी

बारहवीं में टिकेश वैष्णव अव्वल, छात्राओं ने मारी बाजी
X
टिकेश के अलावा श्रेया अग्रवाल, तनु यादव, सौरभ साहू और कमलेश्वर प्रधान भी टॉप फाइव में शामिल। पढ़िए पूरी खबर-



रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के रिजल्ट में मुंगेली जिले के छात्र टिकेश वैष्णव टॉप पर आया है। टिकेश को 98.80 फीसदी अंक मिले हैं।

टिकेश के अलावा श्रेया अग्रवाल, तनु यादव, सौरभ साहू और कमलेश्वर प्रधान भी टॉप फाइव में शामिल हैं। श्रेया अग्रवाल को 97 और तनु यादव को 96.60 फीसदी अंक मिले हैं। सौरभ साहू 96.20% अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं, वहीं कमलेश्वर प्रधान ने 96% अंक के साथ टॉप फाइव में जगह बनाई है। बारहवीं में 70.59 प्रतिशत परिणाम आए हैं। बारहवीं में 82.02 प्रतिशत बालिका और 74.70 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए।

अपना रिजल्ट और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें :- HARIBHOOMI.COM

Tags

Next Story