तंबाकू सेवन करने वालों को किया जागरूक, सीएमएचओ ने दिखाई यमराज को हरी झंड़ी

तंबाकू और तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारियों और इससे मुक्ति के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रथ के साथ-साथ यमराज को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यमराज पान दुकान पहुंचे और वहां पर गुटखा और तंबाकू उत्पाद के सेवन करने वालों को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल के निर्देशन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखंडों में आयोजित किया गया।
जिला तंबाकू निषेध प्रकोष्ठ की सलाहकार डॉ. सृष्टि यदु ने बताया कि लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए पांपलेट के जरिए जिला चिकित्सालय पंडरी में संचालित नशामुक्ति केंद्र के बारे में भी बताएंगे, जहां पहुंचकर लोग नशामुक्ति के लिए उपचार करा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS