आज अटल जी की जयंती है : लाखों खर्च कर बनाए गए अटल चौक बदहाल : कहीं झाड़ियों का कब्जा तो कई हुए क्षतिग्रस्त

आज अटल जी की जयंती है : लाखों खर्च कर बनाए गए अटल चौक बदहाल : कहीं झाड़ियों का कब्जा तो कई हुए क्षतिग्रस्त
X
शासन ने लाखों रूपए की राशि खर्च कर गांव-गांव में अटल चौक का निर्माण तो करा दिया है पर इसकी देखरेख नहीं हो रही है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 50 हजार की लागत से निर्मित इन अटल चौक की वर्तमान स्थिति बदहाल है.. पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में गांव-गांव में बनाए गए अटल चौक का हाल बेहाल है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए अटल चौक लापरवाही की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। अधिकांश स्थानों में इसकी सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है। कई अटल चौक और स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

उल्लेखनीय है कि, शासन ने लाखों रूपए की राशि खर्च कर गांव-गांव में अटल चौक का निर्माण तो करा दिया है पर इसकी देखरेख नहीं हो रही है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 50 हजार की लागत से निर्मित इन अटल चौक की वर्तमान स्थिति बदहाल है। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से सटे ग्राम पंचायत चैनपुर और परसगढ़ी में अटल चौक की स्थिति देखी जा सकती है। लगभग सभी गांवों में अटल चौक बना है पर इसकी मजबूती की ओर ध्यान नहीं दिया गया। ईंट, बोल्डर तथा अन्य निर्माण समाग्रियों का उचित उपयोग नहीं होने के कारण कई स्थानों में यह खराब हो चुका है।

देखरेख की जिम्मेदारी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की है

प्रतिवर्ष भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन बाकायदा अटल चौक की सफाई कर कार्यक्रम का आयोजन भी होता है, पर उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। देखरेख की ओर न ग्राम पंचायत का ध्यान रहता है और न पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं का।


सभी ग्राम पंचायतों में किया गया था अटल चौक का निर्माण

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अहम् भूमिका रही है। उनके प्रधानमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से अलग होकर नया राज्य बना। उनके प्रति आभार जताने और सुशासन के प्रतीक के रूप में सन् 2004-05 तत्कालीन पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर के कार्यकाल में जिले के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में अटल चौक का निर्माण किया गया था।

Tags

Next Story