धान खरीदी का आज आखिरी दिन : मंत्री अमरजीत बोले- जिनका टोकन कटा है उनका धान खरीदा जाएगा, तारीख बढ़ाने की जरूरत नहीं

धान खरीदी का आज आखिरी दिन : मंत्री अमरजीत बोले- जिनका टोकन कटा है उनका धान खरीदा जाएगा, तारीख बढ़ाने की जरूरत नहीं
X
धान खरीदी का आज आखिरी दिन है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिनका टोकन कटा है उनका धान ख़रीदा जाएगा. सरकार धान खरीदी के लक्ष्य के करीब है. अब तक 95 फीसदी धान खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी करने आज पूरा दिन बाकी है. धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की आवश्यकता नहीं. बता दें कि सरकार ने इस साल 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.

रायपुर. धान खरीदी का आज आखिरी दिन है. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिनका टोकन कटा है उनका धान ख़रीदा जाएगा. सरकार धान खरीदी के लक्ष्य के करीब है. अब तक 95 फीसदी धान खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी करने आज पूरा दिन बाकी है. धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की आवश्यकता नहीं. बता दें कि सरकार ने इस साल 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज अंतिम दिन है. धमतरी जिले के 46 धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी का काम पूरा कर लिया गया है. 50 केंद्रों में 5000 से अधिक किसान अब तक धान नहीं बेच पाए हैं. 7 फरवरी को धान बेचने के लिए शनिवार को 176 किसानों ने टोकन कटाए हैं.

वही दुर्ग में 45 उपार्जन केंद्रों से 182 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं. इसमें 5104 क्विंटल धान खरीदी होगी. दुर्ग जिले में 94 धान खरीदी केंद्रों से धान खरीदी हो रही है जिसमें 5 फरवरी को ही 49 उपार्जन केंद्रों में खरीदी पूरी कर ली गई है.

Tags

Next Story