सीएम बघेल की भेंट मुलाकात : आज धमतरी के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री, 137 करोड़ रुपए की देंगे सौगात

धमतरी- आज सीएम भूपेश बघेल धमतरी जिले के दौरे पर रहने वाले हैं। यहां पहुंचकर सीएम बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस दौरान ग्राम अछोटा में रीपा का निरीक्षण करेंगे और स्व सहायता समूह की महिलाओं से बताचीत करने वाले हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्र बघेल धमतरी विधानसभा क्षेत्र के भटगांव में लोगों से संवाद करेंगे, ग्राम भटगांव में कुल 137 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के साथ 154 कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। बता दें, सीएम बघेल के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं सीएम भूपेश भेंट मुलाकात करने के बाद बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर शोक व्यक्त करेंगे और उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे। यहां से निकलकर शाम 4 बजे रेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से मिलने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS