तेज रफ्तार ट्रकों पर अंकुश लगाने कल ही हुआ चक्काजाम, आज ट्रक-कार में भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार ट्रकों पर अंकुश लगाने कल ही हुआ चक्काजाम, आज ट्रक-कार में भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत
X
पखांजूर मार्ग पर दुर्गुकोंदल के आगे पलाचुर गांव के पास ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक दुर्गुकोंदल के ऑटो पार्ट्स के व्यवसायी बताए जा रहे हैं. घटना आज शाम लगभग 7 बजे की है. पुलिस और हेल्प टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

भानुप्रतापपुर. पखांजूर मार्ग पर दुर्गुकोंदल के आगे पलाचुर गांव के पास ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक दुर्गुकोंदल के ऑटो पार्ट्स के व्यवसायी बताए जा रहे हैं. घटना आज शाम लगभग 7 बजे की है. पुलिस और हेल्प टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

बता दें कि एक दिन पूर्व ही दुर्गुकोंदल के पास ग्राम कोकड़े के ग्रामीणों ने तेज रफ्तार ट्रकों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर चक्का जाम किया था, और आज ये दुर्घटना हो गई. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मार्ग पर ट्रकों की रफ़्तार बेतहाशा है, और ट्रकों के ड्राइवर निरंकुश हैं.

Tags

Next Story