Tokyo Olympics : छत्तीसगढ़ में भी हर्षोल्लास, गवर्नर ने नीरज और बजरंग को दी बधाई और शुभकामनाएं

Tokyo Olympics : छत्तीसगढ़ में भी हर्षोल्लास, गवर्नर ने नीरज और बजरंग को दी बधाई और शुभकामनाएं
X
ओलंपिक में 13 सालों बाद भारत ने गोल्ड मेडल जीता है। इसकी खुशी पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रही है। यहां राज्यपाल ने कहा है कि यह खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कामना की है कि भारत इसी तरह विश्व में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक (जैवलिन थ्रोअर) में स्वर्ण पदक जीतने एवं बजरंग पूनिया द्वारा कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राज्यपाल ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में अपना परचम लहराया है। यह खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कामना की है कि भारत इसी तरह विश्व में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

Tags

Next Story