Tomatoes And Onion Price : 200 वाला टमाटर 25 पर आया, अब प्याज खा रहा भाव, चिल्हर में कीमत 40 रुपए तक पहुंची

Tomatoes And Onion Price  : 200 वाला टमाटर 25 पर आया, अब प्याज खा रहा भाव, चिल्हर में कीमत 40 रुपए तक पहुंची
X
टमाटर (tomatoes) के दाम अब औंधे मुंह गिर चुके हैं। 150 से 200 रुपए किलो तक पहुंच चुका टमाटर अब थोक में 25 रुपए तो चिल्हर (Chilhar )में 40 रुपए किलो पर उतर आया है। टमाटर के दाम में आई इस गिरावट के बाद लोगों को महंगाई से राहत मिली ही थी कि अब प्याज भाव (onion price )खाने लगा है। पढ़िए पूरी खबर...
  • सीजनल सब्जियों की कीमत में भी गिरावट
  • पिछले दो सप्ताह में प्याज के दाम में 10 से 12 रुपए तक तेजी आई
  • आवक अब घटने लगी

रायपुर। खपत के अनुसार नियमित आवक होने से टमाटर (tomatoes) के दाम अब औंधे मुंह गिर चुके हैं। 150 से 200 रुपए किलो तक पहुंच चुका टमाटर अब थोक में 25 रुपए तो चिल्हर (Chilhar )में 40 रुपए किलो पर उतर आया है। टमाटर के दाम में आई इस गिरावट के बाद लोगों को महंगाई से राहत मिली ही थी कि अब प्याज भाव (onion price )खाने लगा है। पिछले दो सप्ताह में प्याज के दाम में 10 से 12 रुपए तक तेजी आई है। थोक में क्वालिटी के अनुसार 18-20 रुपए किलो में मिल रहा प्याज अब 28-30 रुपए हो गया है, वहीं चिल्हर में 25-30 से बढ़कर 35-40 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

इस तरह प्याज के भाव में आई इस तेजी ने फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्याज के थोक व्यापारियों ( wholesalers )का कहना है कि आगामी दिनों में प्याज के दाम लगातार बढ़ेंगे, क्योंकि इसकी आवक अब घटने लगी है। श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि टमाटर की अब नियमित अच्छी आवक है। इस कारण शनिवार को टमाटर थोक में 25 रुपए किलो तक बिके। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में टमाटर की आवक और बढ़ेगी, जिससे इसके दाम में और गिरावट आएगी।

खेक्सी, फुटू के दाम भी गिरे

सीजनल सब्जियों में खेक्सी, करील और फुटू की आवक बढ़ने से इनके दाम में भी गिरावट आई है। सप्ताह पहले तक खेक्सी 320 किलो थे, जो गिरकर अब 150 से 160 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इसी प्रकार फुटू भी 18 सौ. दो हजार रुपए किलो से गिरकर अब एक हजार रुपए किलो तक पहुंच गया है। करील की सब्जी भी इन दिनों बाजार में आ चुकी है। शुरुआत में यह 150-160 रुपए किलो बिक रही थी। आगामी कुछ दिनों में इसके भाव में भी गिरावट आने की संभावना है।

Tags

Next Story