Tomatoes के साथ-साथ बाजार में ज्यादातर हरी सब्जियां 80 से 120 के पार, लोग हुए परेशान

Chhattisgarh News: टमाटर की कीमतों में आई भारी वृद्धि के बाद अब इसकी चर्चा देशभर के राज्यों में होने लगी है। छत्तीसगढ़ में भी टमाटर थोक में 100 रुपए, तो चिल्हर में 120 से लेकर 140 रुपए तक बिक रहा है। बारिश का सीजन शुरू होते ही कई प्रदेशों में टमाटर की आवक कम हो गई है। इसके कारण इसके दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। थोक सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के मौसम में टमाटर के दाम बढ़े रहने की संभावना है।
5 गाड़ियां पहुंचीं
राजधानी रायपुर के डूमरतराई थोक सब्जी बाजार में लोकल टमाटर की आवक लगभग बंद हो चुकी है। दूसरे राज्यों में अभी सिर्फ बेंगलुरु से ही टमाटर की खेप आ रही है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इन खेपों में भी भारी गिरावट आई है। सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी का कहना है कि रोजाना 15 से 20 टमाटर की गाड़ियां बेंगलुरु से आती थी, लेकिन अब सिर्फ 5 से 7 गाड़ियां ही आ रही हैं। बुधवार को तो सिर्फ 5 गाड़ी ही आई हैं। इसके कारण टमाटर की कीमतों में और वृद्धि आई है। क्वालिटी के अनुसार थोक में 100 रुपए किलो तक टमाटर बिक रहा है। पेटी में टमाटर 2400 से 2500 रुपए है।
दूसरी सब्जियों के दाम में भी आया उछाल
टमाटर की तरह अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। फूल गोभी, शिमला मिर्च, कोचई, मुनगा, बरबट्टी, करेला आदि सब्जियां 80 से 100 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। इसी प्रकार कटहल, परवल, भिंडी, पत्ता गोभी, बैगन, कुंदरू, लौकी, कच्चा केला आदि सब्जियां भी 40 से 60 रुपए किलो बिक रही हैं। थोक सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जियों की 85-90 प्रतिशत आवक दूसरे राज्यों से ही हो रही है। इसके कारण सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं।
Also Read: Tomato Price: टमाटर की कीमत कई शहरों में 150 पार, इन सब्जियों के भी बढ़े दाम
हरी मिर्च और तेज हुई, धनिया-अदरक के दाम और बढ़े
सब्जियों में हरी मिर्च के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। थोक में हरी मिर्च के दाम 120 रुपए किलो हो गया है, जो चिल्हर में 140 से 160 रुपए किलो है। इसी प्रकार हरा धनिया भी थोक में 140 रुपए किलो पहुंच गया है, जबकि चिल्हर में 160-180 रुपए है। अदरक के दाम शुरू से बढ़े हुए हैं, लेकिन इसके दाम में भी और तेजी आई है। थोक में 260 रुपए किलो में बिक रहा अदरक चिल्हर में 300 रुपए किलो तक पहुंच गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS