4 घंटे तक कल दुर्ग-रायपुर में गुल रहेगी बिजली, होगा मेंटेनेंस का काम

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएसपीडीसीएल के 220 केवी सब स्टेशन डोमा में 29 जुलाई को मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके कारण रायपुर सहित दुर्ग जिले के भी बड़े क्षेत्र में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। पहले यह मेंटेनेंस कार्य 22 जुलाई को होने वाला था। लेकिन रायपुर में विधानसभा सत्र चल रहा है। इसके कारण इसे आगे बढ़ाते हुए 29 जुलाई को करना तय किया गया है।
सीएसपीडीसीएल के दुर्ग क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 220 केवी डोमा सब स्टेशन में मेंटेनेंस किए जाने के दौरान दुर्ग जिले के 132 केवी पाटन उपकेंद्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके कारण पाटन सब स्टेशन की इनकमिंग सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे के लिए बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
132 केवी सब स्टेशन पाटन की सप्लाई बंद रहने से उससे निकलने वाले सभी 33 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। इसके कारण 33/11 केवी उपकेंद्र पाटन, सोनपुर, अमलेश्वर, ग्रीन अर्थ सिटी, जामगांव (एम) तर्रा, रानीतराई, केसरा और सेलूद क्षेत्रों से होने वाली सप्लाई भी 4 घंटे के लिए बंद रहेगी।
हो सकता है समय में बदलाव
बिजली विभाग ने प्री मेंटेनेंस के तौर पर बिजली सप्लाई बंद रहने की जानकारी दे दी है। इस सूचना में यह भी बताया गया है कि मेंटेनेंस के समय में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है। पावर कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS