बारिश से बचने बांस की झुंड में लिया शरण, आंधी-तूफान के कारण हुआ धराशायी, दबकर एक ग्रामीण की मौत, दूसरा घायल

बारिश से बचने बांस की झुंड में लिया शरण, आंधी-तूफान के कारण हुआ धराशायी, दबकर एक ग्रामीण की मौत, दूसरा घायल
X
सीतापुर में तेज आँधी और पानी से बचने दो ग्रामीण बाँस के झुंड में शरण लिए थे। इस दौरान आँधी-पानी के कारण बांस का झुंड जड़ से उखड़कर धराशायी हो गया, जिससे दोनों ग्रामीण दबकर बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद एक ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया।

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित सीतापुर में तेज आँधी और पानी के कारण बांस का झुंड जड़ से उखड़कर गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ​घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर में तेज आँधी और पानी से बचने दो ग्रामीण बाँस के झुंड में शरण लिए थे। इस दौरान आँधी-पानी के कारण बांस का झुंड जड़ से उखड़कर धराशायी हो गया, जिससे दोनों ग्रामीण दबकर बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ग्राम प्रतापगढ़ दर्रीपारा निवासी कमल साय उम्र 50 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल ग्रामीण बबलू सिदार का उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि मैनपाट में भी बीती शाम तबाही मचाने वाली आँधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई। यह घटना मैनपाट के कुनिया की है, जहाँ कल शाम तेज आँधी पानी की चपेट में आने से काफी तादाद में पेड़ धराशायी हो गए थे।

Tags

Next Story