KSK में टूल डाउन : पावर प्लांट में मजदूरों का प्रदर्शन, वेतन समझौता नहीं होने पर किया काम बंद

KSK में टूल डाउन : पावर प्लांट में मजदूरों का प्रदर्शन, वेतन समझौता नहीं होने पर किया काम बंद
X
माह भर पहले प्लांट प्रबन्धन से मजदूरों ने की वेज रिवीजन की मांग की थी। लेकिन इस मांग पर कोई पहल नहीं होने पर मजदूरों ने प्रदर्शन शुरू किया है।

जांजगीर/चाम्पा। केएसके महानदी पावर प्लांट के मजदूरों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल, वेतन समझौता नहीं करने से मजदूरों में आक्रोश बढ़ गया है। जिसके बाद एचएमएस यूनियन ने टूल डाउन कर काम बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, माह भर पहले प्लांट प्रबन्धन से मजदूरों ने की वेज रिवीजन की मांग की थी। लेकिन इस मांग पर कोई पहल नहीं होने पर मजदूरों ने प्रदर्शन शुरू किया है। ये पावर प्लांट नरियरा गांव में संचालित है।


Tags

Next Story